Gujarat Tour Package: 8 रात और 9 दिन तक करें गुजरात की सैर, आईआरसीटीसी लाया है किफायती ट्रेन टूर पैकेज

Shweta Pandey

Gujarat Tour Package: गुजरात में बड़ी तादाद में सैलानी घूमने के लिए आते हैं. यहां की संस्कृति और कई सारे पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया

अगर आप भी गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी एक किफायती ट्रेन टूर पैकेज आपके लिए लेकर आया है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल...

IRCTC | फोटो-सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज का नाम Garvi Gujarat है.

टूर | फोटो-सोशल मीडिया

गुजरात टूर पैकेज

इस टूर पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन गुजरात घूमने का मौका मिलेगा.

ट्रैवल | फोटो-सोशल मीडिया

इसकी शुरुआत 3 अप्रैल 2024 से है. आप चाहे तो दिल्ली, अजमेर, गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा आदि से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | फोटो-सोशल मीडिया

गुजरात टूर पैकेज में आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पावागढ़ पुरातत्व पार्क (UNESCO साइट), सोमनाथ मंदिर, बीच, भालका तीर्थ.

गुजरात IRCTC टूर पैकेज | फोटो-सोशल मीडिया

इन जगहों पर घुमाया जाएगा

द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, बेयट द्वारका, दीव किला साबरमती आश्रम, अक्षरधाम, दांडी कुटीर.

गुजरात पर्यटन स्थल | फोटो-सोशल मीडिया

अदालज बावड़ी, सूर्य मंदिर, रानी की वाव आदि जगहों पर सैर कराया जाएगा.

गुजरात पर्यटन स्थल | फोटो-सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/health/does-drinking-water-weight-loss-know-how-much-water-you-should-drink-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

गुजरात पर्यटन स्थल | फोटो-सोशल मीडिया