आज हम बात करने वाले गुजरात के भूतिया बीच के बारे में, जिसे भारत का मोस्ट हॉन्टेड जगह कहा जाता है. उस बीच का नाम है डुमास बीच, यहां के स्थानीय लोगा की माने तो शाम होते ही अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
यहीं नहीं लोगों ने तो यह भी दावा किया है कि डुमास बीच पर आए दिन पैरानॉर्मल घटनाएं होती रहती हैं.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
गुजरात के डुमास बीच को भूतों का अड्डा कहा जाता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर हमेशा लोग चर्चा करते हैं. इसकी कहानियां भी लोगों के बीच काफी मशहूर है.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
वैसे तो डुमास बीच देखने में बहुत ही सुंदर है. लोग यहां लुत्फ उठाने आते हैं. लेकिन दिन ढलने के बाद यहां पर मरे हुए लोगों की आत्माएं भटकती हैं.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
रात के समय जगह एक वीराने में बदल जाती है. इस दौरान यहां पर कोई भी जाने की हिम्मत नहीं करता है. इस बीच के आस-पास भी कोई नजर नहीं आता है.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
डुमास बीच के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां पर रात के समय घूमने गए टूरिस्ट आज तक वापस नहीं लौटे हैं.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि यह बीच पहले श्मशान घाट हुआ करता था. यहां की रेत भी काली है. आज के दौर में भी यहां पर भूत-प्रेत की आत्माएं लोगों को डराती हैं.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
जिसके कारण डूमास बीच को भारत का सबसे भूतिया जगहों में शामिल किया गया.
डूमास बीच | सोशल मीडिया
बता दें कि भले ही देश-विदेश से लोग डुमासा बीच पर घूमने आते हैं लेकिन शाम होते ही यह बीच पूरी तरह से खाली जाती है.
डूमास | सोशल मीडिया