गृह प्रवेश पूजा कैसे करें?

Radheshyam Kushwaha

गृह प्रवेश पूजा सभी नेगेटिव एनर्जीस को मिटा देती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लाती है.

पूजा विधि | file

समारोह की शुरुआत घर के प्रवेश द्वार पर बची हुई लौकी को तोड़कर की जाती है.

गृह प्रवेश | file

घर की महिला सभी बाधाओं को दूर करने का संकेत देने के लिए नारियल फोड़ती है.

नारियल | file

हवन तीन पापों को दूर करने के लिए किया जाता है. पेड़ों को काटना, पत्थरों को तोड़ना और मिट्टी खोदना.

हवन पूजन | file

वास्तु शांति पूजा, गणेश पूजा और नवग्रह शांति पूजा होती है, इसके बाद पूजा के हिस्से के रूप में घंटी बजा सकते हैं या शंख बजा सकते हैं.

ग्रह पूजा | file

पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल, पत्ते और अन्य चीजों को मिट्टी में दबा दें.

पूजन सामग्री | file