एफडी पर बुजुर्गों को बंपर ब्याज दे रहे सरकारी बैंक

रिटायरमेंट के एज में बुजुर्गों की निश्चित आमदनी का न होना एक आम समस्या है. 

निश्चित आमदनी के लिए पैसे कहां निवेश किए जाएं, यह दूसरी बड़ी समस्या है. हर निवेश पर अच्छा ब्याज नहीं मिलता. 

लेकिन, देश के कुछ सरकारी बैंक हैं, जो वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) पर बंपर ब्याज दे रहे हैं. 

इन बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर सबसे अधिक 7.85 फीसदी ब्याज दे रहा है. 

इसके बाद दूसरे नंबर पर इंडियन ओवरसीज बैंक एफडी पर 7.80 फीसदी ब्याज का ऑफर कर रहा है. 

इनके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक बुजुर्गों को एफडी पर करीब 7.75 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक 7.50 फीसदी, यूको बैंक 7.55 फीसदी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.60 फीसदी ब्याज एफडी पर उपलब्ध करा रहे हैं. 

हालांकि, स्मॉल फाइनेंस बैंकों में सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर सबसे अधिक 9.10 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.