काशी विश्वनाथ धाम और माता अन्नपूर्णा मंदिर में विशेष पूजा, प्रसाद के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

Prabhat Khabar Digital Desk, Varanasi

Govardhan Puja 2021:

Govardhan Puja 2021: काशी में दीपावली पर्व का महत्व बहुत ज्यादा है. यहां दीपावली पर्व के अगले दिन गोवर्धन पूजा पर काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा दरबार में अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जाता है.

Govardhan Puja 2021 Kashi Vishwanath | सोशल मीडिया

इस दौरान अन्न प्रदान करने वाली माता अन्नपूर्णा के मंदिर में विधि-विधान परंपरा के अनुसार 56 प्रकार के भोग चढ़ाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है. काशी विश्वनाथ में 11 क्विंटल और माता अन्नपूर्णा मंदिर में 501 क्विंटल प्रसाद चढ़ाया गया.

Govardhan Puja 2021 | सोशल मीडिया

अन्नकूट पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की रजत प्रतिमा का भी श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया गया. अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण करने लाखों की संख्या में लोग काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में पधारते हैं.

Govardhan Puja 2021 Kashi Vishwanath Temple | सोशल मीडिया

दिवाली के अगले दिन शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर, माता अन्नपूर्णा मंदिर समेत वाराणसी के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में अन्नकूट पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ ही चार दिन से चल रहा मां अन्नपूर्णा के स्वर्णमयी स्वरूप का दर्शन-पूजन का सिलसिला थम गया.

Kashi Vishwanath Dham Mandir Annakut Puja 2021 | सोशल मीडिया

अब मां अपने स्वर्णमयी स्वरूप का दर्शन भक्तों को अगले साल धनतेरस के दिन से देंगी. अन्नकूट पर्व के दिन बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार कर 11 क्विंटल प्रसाद चढ़ाया गया. मां अन्नपूर्णा को 501 क्विंटल प्रसाद चढ़ाया गया.

Annakut Puja 2021 | सोशल मीडिया

बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा के दरबार से लेकर सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भारी उमड़ी रही. अन्नकूट पर विश्वनाथ मंदिर के सामने स्थित कैलाश मंदिर में भी प्रसाद चढ़ाया गया.

Kashi Vishwanath And Annapurna Temple Speical Puja | सोशल मीडिया

अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत तिवारी ने बताया कि काशी में अन्नकूट के पर्व का बहुत महात्म्य है. काशी विश्वनाथ और माता अन्नपूर्णा मंदिर समेत जितने भी काशी के बड़े-बड़े देवालय होते हैं, वहां इस पर्व को मनाया जाता है.

Govardhan Puja 2021 Kashi Vishwanath And Annapurna Temple Speical Puja | सोशल मीडिया