अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सावधान होने जरूरत है. सरकारी एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने गूगल क्रोम के उपयोगकर्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने कहा है कि मौजूदा गूगल क्रोम इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं है.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
एजेंसी ने गूगल क्रोम में कई तरह की भेद्यता पायी हैं. अर्थात्, भेद्यता किसी समुदाय, व्यवस्था या संपत्ति की ऐसी परिस्थितियां हैं, जो खतरे के हानिकारक प्रभावों के लिए संवेदनशील बनाती है.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
गूगल क्रोम के 92.0.4515.131 वर्जन को सरकारी एजेंसी ने खतरनाक रेटिंग देते हुए इसका इस्तेमाल बंद करने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि ऐसा नहीं करने पर आप रिमोट अटैकर्स के हमलों का शिकार हो सकते हैं.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
एजेंसी ने साइबर हमलों से बचने के लिए पुराने 92.0.4515.131 वर्जन वाले गूगल क्रोम को अपडेट करने की सलाह दी है. साथ ही कंप्यूटर चलानेवाले गूगल क्रोम उपयोगकर्ताओं के लिए चेतावनी जारी की गयी है.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
साथ ही कहा गया है कि गूगल क्रोम के बुकमार्क में हीप बफर ओवरफ्लो एरर, यू ऑफ्टर फ्री एरर इन फाइल सिस्टम एपीआई, ब्राइजर यूआई या पेज इन्फो यूआई और दूसरे कारणों की वजह से यह भेद्यता है.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउजर ओपन करके दाहिनी ओर सबसे ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद 'अपडेट गूगल क्रोम' ऑप्शन पर क्लिक करें. अगर अपडेट बटन नहीं दिखे, तो इसका अभिप्राय है कि आप लेटेस्ट वर्जन वाला गूगल क्रोम इस्तेमाल कर रहे हैं.
गूगल क्रोम | सोशल मीडिया
इससे पहले सरकारी एजेंसी ने एप्पल आईफोन और आईपैड के उपयोगकर्ताओं को ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने की सलाह दी थी. मालूम हो कि यह सरकारी एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत काम करती है.
सरकारी एजेंसी का लोगो | सोशल मीडिया