गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद दुबई में जमकर मस्ती की. दुबई में नीरज चोपड़ा ने अपने भाई के साथ बिताये पल की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
| Neeraj Chopra instagram
दुबई में नीरज चोपड़ा ने स्काईडाइविंग का अनांद उठाया. नीरज ने हवाई जहाज से हवा में छलांग लगायी और फिर पैराशूट के सहारे जमीन पर लैंड किया. गोल्डन ब्वॉय ने स्काईडाइविंग का वीडियो भी शेयर किया और अपना अनुभव भी बताया.
| Neeraj Chopra instagram
उन्होंने वीडियो में बताया कि पहले पहल उनको काफी घबराहट हुई लेकिन बाद में उन्हें हवा में उड़ने का मजा लिया. उन्होंने अपने फैन्स से भी स्काईडाविंग का एक बार आनंद लेने के लिये कहा.
| Neeraj Chopra instagram
इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने बताया कि दुबई में रहते हुए उन्होंने फेरारी वर्ल्ड, डेजर्ट सफारी और बुर्ज खलीफा के आसपास हेलीकॉप्टर में उड़ने का मजा लिया.
| Neeraj Chopra instagram
उन्होंने दुबई में अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, अपने वेकेशन के आखिरी कुछ दिन दुबई में भाई के साथ काटने में काफी मजा आया. कई नई चीजों का आनंद उठाया. फेरारी वर्ल्ड, स्काइडाइविंग, डेजर्ट सफारी और बुर्ज खलीफा के आसपास हेलीकॉप्टर की सवारी.
| Neeraj Chopra instagram
मालूम हो टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा के लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव आ गया है. उन्हें देश भर से प्यार मिल रहा है.
| Neeraj Chopra instagram
नीरज चोपड़ा के ब्रांड वैल्यू में अचानक उछाल आयी है. उनके पास ऐड की भरमार है. पहले जहां उन्हें एक विज्ञापन के लाख रुपये मिलते थे, अब करोड़ों रुपये मिल रहे हैं.
| Neeraj Chopra instagram