टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा खेल से अभी दूर हैं और मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं.
नीरज चोपड़ा | फोटो - इंस्टाग्राम
मालदीव की फोटो शेयर कर नीरज चोपड़ा ने मजेदार कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा कि अलार्म बंद और छुट्टियों के दिन शुरू.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि मालदीव में नीरज चोपड़ा FURAVERI रिजॉर्ट में रूके हुए हैं. रिजॉर्ट ने भी उनका बेहद खास अंदजा में स्वागत किया.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि FURAVERI रिजॉर्ट मालदीव का एक शानदार रिजॉर्ट है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
FURAVERI रिजॉर्ट से मालदीव की खूबसूरत समुद्र किनारों को देखा जा सकता है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बता दें कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने जी तोड़ मेहनत की थी. यहां तक की उन्होंने मोबाइल को भी अपने आप से दूर कर दिया था.
नीरज चोपड़ा | फोटो - इंस्टाग्राम
ओलंपिक में गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा ने जी तोड़ मेहनत की थी. यहां तक की उन्होंने मोबाइल को भी अपने आप से दूर कर दिया था.
| फोटो - इंस्टाग्राम