टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सेलिब्रिटी बन चुके हैं. हर कोई उनकी बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगा है.
हालांकि वो भी अपने बारे में फैन्स को लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर अपडेट कराते रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने स्कूबा डाइविंग (Scuba diving) का मजा लिया जिसकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुईं. अब उन्होंने स्काई डाइव का भी आनंद लिया.
उन्होंने स्काई डाइव (SkyDive Dubai) लगाते हुए अपना वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें वो हवाई जहाज से छलांग लगाते नजर आते हैं और फिर हवा में गोते लगाते भी दिखाई देते हैं.
उन्होंने वीडियो में अपना अनुभव भी फैन्स के साथ शेयर किया और बताया कि उन्हें हवाई जहाज से छलांग लगाते समय थोड़ी घबराहट तो हुई, लेकिन बाद में काफी मजा आया. उन्होंने फैन्स से भी अपील की कि वो भी स्काई डाइव का एक बार जरूर आनंद उठायें.
इंडियन आर्मी के जवाब नीरज चोपड़ा ने स्काई डाइव का वीडियो शेयर किया और लिखा, हवाई जहाज से कुदने से पहले डर तो लगा पर उसके बाद मजा बड़ा आया.
नीरज चोपड़ा के वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, एन्जॉय करो भाई, फुल एन्जॉय आप इसके लायक हैं. एक अन्य फैन ने लिखा, लव यू भाई.
बता दें टोक्यो आलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े स्टार को भी पीछे छोड़ दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी ब्रांड वेल्यू में हजार गुना बढ़ोतरी हुई है.