टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) देश के सुपरस्टार हैं. आये दिन उनका कोई ना कोई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
नीरज चोपड़ा | instagram
अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video of Neeraj Chopra) पर वायरल हो रहा है. जिसमें नीरज चोपड़ा ने एक डरावनी घटना का ज़िक्र किया.
वायरल वीडियो में नीरज चोपड़ा बता रहे हैं कि अबु धाबी से हमने फैंकफर्ट के लिए फ्लाइट ली थी. उस यात्रा में 10-15 सेकंड के लिए फ्लाइट की लाइट चली गई थी. उसी समय फ्लाइट बहुत तेजी से नीचे जा रही थी.
नीरज चोपड़ा | instagram
नीरज ने बताया कि ऐसे में लोग घबरा कर रो रहे थे. वहीं बच्चे परेशान हो रहे थे. मैंने हेडफोन लगाया हुआ था, जैसे ही मैंने हेडफोन को हटाया तो लोगों की रोने की आवाज़ आई.
नीरज चोपड़ा ने आगे कहा कि मैं अपने फिजियो के साथ बैठा था. मैंने कहा- यार चिल्लाने और परेशान होने से कुछ नहीं होगा. जिसको जाना है, वो जाएगा ही.
बता दें कि सोशल मीडिया के साथ-साथ डिजिटल मीडिया पर चोपड़ा की पहुंच और प्रभाव लगभग 412 मिलियन तक पहुंच गया है.
नीरज चोपड़ा | instagram
एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज चोपड़ा की नेट सोशल मीडिया वैल्यूएशन 428 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है