gold medalist neeraj chopra टोक्यो ओलंपिक 2020 के ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इस समय हर जगह छाये हुए हैं. सोशल मीडिया से लेकी टीवी शो में केवल गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की ही चर्चा हो रही है.
जैवलीन थ्रो में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा अपने रॉकस्टार लुक के साथ-साथ अपनी साधारण व्यक्तित्व के कारण सभी का दिल जीत रहे हैं.
सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार नीरज चोपड़ा की सोशल मीडिया में फैन फॉलोइंग 1000 गुना बढ़ गयी है.
नीरज चोपड़ा के फैन फॉलोइंग में लड़कियों की संख्या अधिक देखी जा रही है. गोल्डन ब्वॉय का एक विज्ञापन भी इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नीरज चोपड़ा की एक्टिंग के सभी दीवाने हो रहे हैं. फैन्स तो नीरज की तुलना बॉलीवुड स्टार से करने लगे हैं.
पिछले दिनों नीरज चोपड़ा कौन बनेगा करोड़पति शो में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आये थे. अब नीरज बहुत जल्द डांस रियलिटी शो में भी नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. जिसमें नीरज चोपड़ा शो के होस्ट राघव जुयाल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
नीरज चोपड़ा राघव के साथ बाराती डांस से लेकर पार्टी डांस करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं नीरज शो के जज मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं. रेमो ने नीरज के साथ डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया.
गौरतलब है कि भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा इंडिया टुडे स्पाइस मैगजीन के कवर पेज भी छा गये हैं. इंडिया टुडे ने नीरज चोपड़ा पर एक स्पेशन स्टोरी को जगह दी है.