सोने-चांदी का सिक्का खरीदने का बना रहे हैं मन, अब देना पड़ेगा ज्यादा टैक्स

Madhuresh Narayan

Gold-Silver Coinसोने-चांदी की कीमत जनवरी के महीने में लगभग स्थिर है. इसके बाद भी, अगर आप सोने-चांदी के सिक्के खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है. दरअसल, सरकार ने इस पर लगने वाले टैक्स को बढ़ा दिया है.

Coin | File

Gold-Silver Coin

पांच प्रतिशत बढ़ा टैक्ससरकार ने पांच प्रतिशत कृषि अवसंरचना विकास उपकर लगाकर सोने और चांदी के पिन, हुक जैसे उत्पादों (फाइंडिग्स) तथा सिक्कों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया है.

Coin | File

पांच प्रतिशत बढ़ा टैक्स

कीमती धातुओं वाले फाइंडिग्स पर बढ़ा टैक्सकेंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक अधिसूचना में कहा कि कीमती धातुओं वाले प्रयुक्त उत्प्रेरकों पर भी आयात शुल्क बढ़ाया गया है. अब इसपर 4.35 प्रतिशत कृषि अवसंरचना विकास उपकर (एआईडीसी) लगाया गया है.

Coin | File

कीमती धातुओं वाले फाइंडिग्स पर बढ़ा टैक्स

क्यों सरकार ने लगाया टैक्सकीमती धातुओं पर आयात शुल्क को सर्राफा के बराबर लाने के उद्देश्य से 10 प्रतिशत के मूल सीमा शुल्क के अतिरिक्त एआईडीसी लगाया गया है. सोने या चांदी के ‘फाइंडिग्स’ का मतलब हुक, क्लैंप, पिन या स्क्रू बैक जैसे छोटे उत्पादों से है, जिसका उपयोग आभूषण के पूरे टुकड़े या उसके एक हिस्से को आपस में जोड़ने या थामने के लिए किया जाता है.

Coin | File

क्यों सरकार ने लगाया टैक्स

22 जनवरी से लग गया टैक्सकेंद्र सरकार के द्वारा लगाया गया, अतिरिक्त शुल्क 22 जनवरी से अमल में आ गया है. सरकार ने 2021-22 के बजट में कृषि अवसंरचना के वित्तपोषण के लिए कुछ उत्पादों पर आईडीसी उपकर लगाने का प्रस्ताव किया था.

Coin | File

22 जनवरी से लग गया टैक्स

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/india-export-import-data-biggest-trading-partners-countries-usa-china-uae-saudi-arab-russia-germany-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also read</span></a>

Coin | File

क्या है आज सोने-चांदी का भाव