'गुम है किसी के प्यार में' पाखी यानि पत्रलेखा का रोल ऐश्वर्या शर्मा प्ले करती है, जो विराट से प्यार करती है. लेकिन विराट की शादी सई से हो जाती है.
शो में ऐश्वर्या हमेशा साड़ी पहने नजर आती है, लेकिन असल जिंदगी में वो काफी स्टाइलिश और ग्लमैरस है.
ऐश्वर्या शर्मा ने इंजीनियर बनने का फैसला किया था, लेकिन फिर किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आईं.
एक्ट्रेस एक अच्छी क्लासिकल डांसर भी है और वो अक्सर अपने डांस वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती है.
ऐश्वर्या शर्मा को शोज मेरी दुर्गा, माधुरी टॉकीज के लिए भी जाना जाता है, जिसमें उन्होंने काफी दमदार अभिनय किया था.
ऐश्वर्या कई फिल्मों में कैमियो रोल निभा चुकी है. उनका जन्म उज्जैन में हुआ है.
कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या ने एक्टर नील भट्ट से सगाई की हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से चर्चा में थे. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में शो में नील विराट का किरदार निभाते है.