शो 'गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है. दुल्हन बनी सई बला की खूबसूरत लग रही है. मांगटीका, नथ, हाथों में चूड़ी और सिर पर दुपट्टा, एक्ट्रेस के इस लुक से आपकी नजर नहीं हटेगी. आयशा बेहद खूबसूरत लग रही है.
Ayesha Singh | instagram
आयशा सिंह दुल्हन के गेटअप में अलग- अलग पोज में तसवीरें क्लिक करवाती दिखी. उनका ब्राइजल फोटोशूट बेहद कमाल का है. इसपर यूजर्स ने लाइक्स की बरसात कर दी है. हैवी लहंगे के साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी भी कैरी किया है.
Ayesha Singh | instagram
आयशा सिंह के तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक इंस्टा यूजर ने लिखा, विराट की दुल्हन बनी 'सई'. एक अन्य यूजर ने लिखा, डिवाइन ब्यूटी. एक और यूजर ने लिखा, आप किसी महारानी जैसी लग रही है. एक औऱ यूजर ने लिखा, हाय, आपको किसी की नजर ना लगे.
Ayesha Singh | instagram
आयशा सिंह को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस ने 1 मिलियन होने पर फैंस को शुक्रिया कहा था. वो 'गुम है किसी के प्यार में सई विराट च्व्हाण का रोल निभाती है.
Ayesha Singh | instagram
आयशा सिंह 'गुम है किसी के प्यार में साड़ी और सलवार सूट में दिखती है. लेकिन असल जिंदगी में वो काफी ग्लैमरस और बोल्ड है. हाल ही में आयशा ने ये फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए करवाया था. वो पर्पल आउटफिट में दिख रही है.
Ayesha Singh | instagram
आयशा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. 'गुम है किसी के प्यार में के सेट से एक्ट्रेस फोटोज औऱ वीडियोज पोस्ट करती रहती है. अपने को-स्टार्स के साथ वो डांस रील्स बनाने से भी पीछे नहीं हटती.
Ayesha Singh | instagram
'गुम है किसी के प्यार में की सई आज घर-घर में पहचानी जाती है. विराट च्वाहण की पत्नी का रोल वो निभाती है. पाखी बार-बार दोनों को अलग करने की कोशिश करती रहती है.
Ayesha Singh | instagram