Ghum Hain Kisi ke Pyar Meiin: लेडी बॉस वाले अवतार में छा गई सई, बाथटब में दिए जबरदस्त पोज

Prabhat khabar Digital

स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में सई का रोल आयशा सिंह निभा रही है. आयशा रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है. आयशा ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जो उनके चाहने वालों की धड़कनें बढ़ा रहा है.

Ayesha Singh | instagram

आयशा सिंह बॉस लेडी अवतार में नजर आ रही है. गोल्डन आउटफिट में वो काफी स्टनिंग लग रही है. इस लुक के साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी किया है और बालों को स्टाइलिश अंदाज में बांधा हुआ है. गले में उन्होंने पतली सी चेन पहनी है.

Ayesha Singh | instagram

आयशा सिंह बाथटब में बैठकर भी अपनी अदाएं फ्लॉन्ट कर रही है. इस तसवीर में उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, गिल्टरी और रेट्रो. तसवीरें उन्होंने कुछ देर पहले ही पोस्ट की है, जिनप र तेजी से लाइक्स आ रहे है.

Ayesha Singh | instagram

आयशा सिंह की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, किलर लुक्स. एक और यूजर ने लिखा, सुपर. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही है. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत हॉट लग रही है.

Ayesha Singh | instagram

आएशा सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक वकील है. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है. इसके अलावा एक्ट्रेस मॉडल भी रह चुकी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके परिवार से कोई भी एक्टिंग लाइन में नहीं है.

Ayesha Singh | instagram

रविवार विथ स्टार परिवार में में जब अक्षय कुमार आए थे तो आयशा सिंह ने डांस किया था. जिसके बाद उन्होंने ये तसवीरें पोस्ट किया था.

Ayesha Singh | instagram

आयशा सिंह ने 'जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट' से डेब्यू किया था और उसके बाद वो फिल्म 'अदृश्य' में दिखी थी. इसके बाद वो सीरीयल 'गुम हैं किसी के प्यार में' दिखी थी. इस शो की वजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है.

Ayesha Singh | instagram