गुम है किसी के प्यार में फेम पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी नयी तसवीरें पोस्ट की हैं. इस स्टाइलिश ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद गार्जियस लग रही है.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
ऐश्वर्या शर्मा की ये सारी फोटोज उनके पति नील भट्ट ने क्लिक की हैं. तसवीरों में वो कभी मुस्कुराती तो कभी पोज देती दिख रही है.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
ऐश्वर्या शर्मा ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, वेलकम 2022 क्या मैं हमेशा खूबसूरत दिखती हूं. मैं अपनी नजरें खुद से नहीं हटा सकती, ओह ब्यूटीफुल मी.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
ऐश्वर्या शर्मा जब राजस्थान घूमने गई थी, तब एक्ट्रेस ने फोटोज क्लिक करवाई थी. बता दें कि गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस पाखी का रोल निभाती है.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
पाखी के रोल से उन्हें आज हर घर में पहचाना जाता है. गुम है किसी के प्यार में शो टीआरपी रेस में भी हमेशा टॉप 5 में शामिल रहता है.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में नील भट्ट भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. शो में वो विराट का रोल प्ले करते है, जिसे पहले पाखी से प्यार हो जाता है औऱ शादी सई से हो जाती है.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram
नील और ऐश्वर्या ने 30 नवंबर को उज्जैन में शादी किया था. शादी की तसवीरें औऱ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
Aishwarya Sharma Bhatt | instagram