गुलाम नबी आजाद से पहले ये नेता भी छोड़ गए कांग्रेस का दामन, आखिर क्या है वजह?

Prabhat khabar Digital

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव से पहले ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा सौंपा है. बता दें कि कांग्रेस को इससे पहले भी कई दफे झटके लगे हैं. पिछले दो साल की बात करें, तो इस दौरान कई दिग्गजों ने पार्टी का साथ छोड़ा है.

गुलाम नबी आजाद | pti

इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से बीते दिन इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा गया. शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. हालांकि, पार्टी उन्हें मनाने को कोशिश कर रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा | pti

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कैप्टन ने पार्टी छोड़ने से पहले ही अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके थे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह | pti

कुलदीप बिश्नोई पिछले साल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती देते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मुसाफिर कल भी था, मुसाफिर आज भी हूं, कल अपनों की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं.

कुलदीप बिश्नोई | pti

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. वे पूर्वांचल के दिग्गज नेता माने जाते हैं. आरपीएन के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को उत्तर प्रेदश में बड़ा झटका लगा था.

आरपीएन सिंह | pti

जितिन प्रसाद ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. वे राहुल गांधी की कोर कमेटी में दूसरा सबसे बड़ा चेहरा माने जाते थे. जितिन ने कांग्रेस को छोड़ भाजपा का दामन थामा था.

| pti

मध्य प्रदेश की राजनीति में मजबूत स्तंभ माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना काल के दौरान कांग्रेस को अलविदा कहा था. सिंधिया राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया | pti