मुंबई के घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 16 हो गई है.
अबतक हादसे में मरने वालों की संख्या 16 और घायल की संख्या 88 हो गई है
घटना के 40 घंटे बाद भी खोज एवं बचाव अभियान जारी है.
बुधवार को मलबे के नीचे दो और लोगों के शव बरामद किए गए. अबतक 16 शव बरामद हुए हैं.
मुंबई में 13 मई को आंधी-तूफान के कारण घाटकोपर के पंत नगर इलाके में एक विशालकाय होर्डिंग गिर गया था.
हादसे में आस-पास के कई घर और एक पेट्रोल पंप इसके नीचे दब गया था.
मुंबई में यहां जिस जगह होर्डिंग गिरा था बुधवार को वहां आग लग गई.
हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर ही मौजूद थी इसलिए आग पर तुरंत काबू पा लिया गया.
और पढ़ें
हर्षल पटेल ने बुमराह को पछाड़ा, पर्पल कैप की लिस्ट में बने नंबर-1 गेंदबाज