सिटी ऑफ फॉल्स के नाम से मशहूर झारखंड राज्य की राजधानी रांची में कई डैम्स भी हैं, यहां स्थित गेतलसुद डैम एक ऑफ बीट लोकेशन है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
गेतलसूद बांध रांची शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. यह एक सुंदर जलाशय है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
डैम जाने के रास्ते के दोनों तरफ बड़े पेड़ों का जंगल देखा जा सकता है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
यह जलाशय स्वर्णरेखा नदी पर बना हुआ है. इस जलाशय को रुक्का बांध के नाम से भी जाना जाता है. यह रांची का एक प्रमुख पिकनिक स्थल है. यह जलाशय रुक्का ब्लॉक में स्थित है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
इसे रुक्का बांध के नाम से भी जाना जाता है. यह एक सुंदर जलाशय है और बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है. यह जलाशय रांची में ओरमाझी में स्थित है. यह बांध पर्यटन की दृष्टि से बहुत सुंदर है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
इस बांध में सात गेट है और बरसात के समय यहां पर बहुत सारे लोग घूमने आते हैं. जब बांध का पानी ओवरफ्लो होता है, तो बहुत सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics
रांची के गेतलसूद डैम के समीप रिसोर्ट बनेगा. साथ ही वहां पर्यटकों की सुविधा भी बढ़ायी जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के डीसी को रिसोर्ट के लिए भूमि चिह्नित कर डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया है.
Getalsud Dam Tour | Prabhat Khabar Graphics