कोरोना वैक्सीन लगवाएं और करोडों का नकद इनाम पाएं, कार और छुट्टियां भी दे रही है ये कंपनी

Prabhat khabar Digital

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए 5 लाख डॉलर के नकद पुरस्कार, कार और वैकेशन पैकेज की घोषणा की है. इसके लिए कर्मचारी को यह प्रमाण दिखाना होगा कि उसने टीका लगवाया है.

| PTI

कंपनी एक कार्पोरेट लॉटरी निकालेगी. इसके विजेता को यह इनाम दिया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए कोरोना का टीका लगवाना जरूरी बताया गया है.

| PTI

डेल्टा वेरिएंट के प्रति गंभीरता का रूख अपनाते हुए कंपनी ने 9 अगस्त से अपने कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है. भले ही वो वैक्सीन लगवा चुका हो.

| PTI

कंपनी की प्रतियोगिता कुल 18 पुरस्कार दिये जायेंगे. जिसका कंपनी मूल्य लगभग 20 लाख डॉलर है. इसमें 500,000 डॉलर (लगभग 3.70 करोड़ रुपये) नकद पुरस्कार, छह 100,000 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) पुरस्कार, पांच नये वाहन और पांच वैकेशन पैकेज शामिल हैं.

| PTI

अमेजन के प्रवक्ता केली नांटेल ने कहा कि हम दृढ़ता से मानते हैं कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाने का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है और हमें अपने कर्मचारियों और उनके घर के सदस्यों के लिए टीकाकरण को आसान बनाना होगा.

| PTI

अमेजन की प्रतियोगिता उसके फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए खुली है. यह ज्यादातर वे लोग हैं जो गोदामों और अन्य लॉजिस्टिंक फैसिलिटी में काम करते हैं. होल फूड्स मार्केट और अमेजन फ्रेश किराना स्टोर और अमेजन वेब सेवा डेटा केंद्रों में प्रति घंटा काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं.

| PTI

अमेजन पहली कंपनी नहीं है जिसने कर्मचारियों को वैक्सीन के लिए जागरूक किया. कई अमेरिकी राज्यों में नकद लॉटरी शुरू हुई है. हांगकांग ने गोल्ड बार और एक डायमंड रोलेक्स की पेशकश की और एक रूसी कंपनी ने एक स्नोमोबाइल देने की घोषणा की.

| PTI