ओलंपिक में फ्लॉप और इंटरनेट पर बवाल, दुनिया की सबसे ग्लैमरस एथलीट की तसवीरें मचा रही सनसनी

Prabhat khabar Digital

ट्रैक स्टार एलिसा स्मिट को दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट के रूप में जाना जाता है. वहीं टोक्यो ओलंपिक में वह जर्मनी के टीम के लिए 4x400 मीटर रिले में जगह नहीं बना पयीं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

टोक्यों ओलंपिक में 4x400 मीटर रिले के फाइनल में ना चुके जाने की बात एथलीट ने इंस्टाग्राम पर बतायी. एलिसा स्मिट ने बताया कि टीम के लिए नहीं चुना गया था और उसके पास अपने देश को चियर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि जर्मन एथलीट एलिसा स्मिट (Alica Schmidt) दुनिया की सबसे खूबसूरत और सेक्सिएस्ट एथलीट में से एक हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि 2017 में ऑस्ट्रेलिया की एक मैगजीन बस्टेड कवरेज ने उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी महिला एथलीट का खिताब दिया था, उसकेबाद वह इंटरनेट सेनसेशन बन गयी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

एलिसा स्मिट ने 2019 में हुए अंडर 23 यूरोपियन चैंपियनशिप में ये ब्रॉन्ड मेडल जीतीं थीं. इस खूबसूरत एथलीट के इंस्टाग्राम पेज पर 7.18 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले एलिसा स्मिट जपान में तैयारी कर रही थीं. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम

जर्मनी के वॉर्म्स में 1998 में जन्मीं अलिसा स्मिड ने 7 साल की उम्र से ही रेस में शिरकत करना शुरू कर दिया था. हाईस्कूल के बाद उन्होंने एथलेटिक्स को करियर के तौर पर लेना शुरू किया.

| फोटो - इंस्टाग्राम