मेष<br>अगर आप मेष राशि के हैं और आपका शुक्र दूसरे या सातवें भाव का स्वामी है तो आपको हीरा धारण नहीं करना चाहिए. ऐसे में ये रत्न आपके लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष राशि<br>वृष राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए इस राशि के व्यक्तियों को हीरा पहनना चाहिए. वृष लग्न के जातक अगर हीरा धारण करते हैं तो यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनमिथुन राशि में शुक्र पंचम और द्वादश भाव का स्वामी है इसलिए इस राशि के जातक के लिए शुक्र शुभ माना गया है. मिथुन राशि के व्यक्ति हीरा रत्न धारण कर सकते हैं.<br>
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>कर्क राशि के लोगों को सामान्य रूप से हीरा धारण नहीं करना चाहिए. लेकिन अगर आप पर शुक्र की महादशा चल रही है तो हीरा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इसलिए किसी ज्योतिषाचार्य से परामर्श के बाद ही इसे पहनें.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह<br>इस राशि के लोगों के लिए शुक्र ग्रह शुभ नहीं माना जाता, इसलिए इन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए. इन्हें कभी भी बगैर परामर्श के हीरा नहीं पहनना चाहिए वर्ना अशुभ फल प्राप्त होते हैं.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याकन्या राशि में शुक्र ग्रह दूसरे और नवें भाव के स्वामी हैं. इस राशि के लिए शुक्र ग्रह शुभ माने जाते हैं इसलिए कन्या राशि के व्यक्तियों को हीरा रत्न धारण करने में कोई समस्या नहीं है.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
तुलातुला राशि में शुक्र ग्रह लग्न अर्थात प्रथम स्थान के स्वामी हैं इसलिए तुला राशि के व्यक्ति बिना किसी झिझक के हीरा रत्न को आजीवन पहन सकता है. तुला राशि वालों को हीरा कभी अशुभ फल नहीं देता.<br>
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br>इस राशि के लग्न के स्वामी मंगल हैं और मंगल व शुक्र में शत्रुता होती है. इसलिए इन लोगों के लिए भी हीरा अशुभ फल देने वाला होता है. यदि ये हीरा पहन लें तो इनके जीवन में ढेरों समस्याएं आ सकती हैं.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु<br>इस राशि के लोग अगर हीरा पहनें तो इनके जीवन में स्वास्थ्य सबन्धी कई तरह की समस्याएं सामने आती हैं. इसलिए इन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर <br>मकर राशि में शुक्र ग्रह पंचम तथा दशम भाव के स्वामी हैं. इस भाव में शुक्र का होना अत्यंत हितकारी ग्रह माना गया है. मकर राशि के लोगों के लिए हीरा हर तरह से लाभकारी है.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope) | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ <br>कुंभ राशि में शुक्र ग्रह चौथे और नवें भाव के स्वामी हैं. इस राशि के लिए हीरा अत्यंत लाभकारी माना गया है. कुंभ राशि के व्यक्ति शुक्र महादशा पर भी हीरा धारण कर सकते हैं.<br>
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन<br>मीन राशि शुक्र ग्रह तीसरे व आठवें भाव के स्वामी हैं. इसके अलावा मीन राशि के लग्न के स्वामी बृहस्पति हैं जो देव गुरू हैं, जबकि शुक्र दैत्य गुरू हैं. इनके बीच शत्रुता होती है. इसलिए मीन राशि के लोग अगर हीरा पहनें तो अशुभ फल प्राप्त होते हैं और तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है.<br>
मीन | Prabhat Khabar Graphics