HBD Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का आज जन्मदिन, टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जीताने में निभायी अहम भूमिका

Sanjeet Kumar

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. 14 अक्टूबर, 1981 को दिल्ली में जन्मे गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका अदा की है.

Gautam Gambhir | Twitter

गौतम गंभीर ने हाल ही में 4 साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते हुए लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इंडिया कैपिटल्स की कमान संभाली और फाइनल में भिलवाड़ा किंग्स को हराकर अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया.

Gautam Gambhir | Twitter

गंभीर ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेल टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था.

Gautam Gambhir | Twitter

गौतम गंभीर को बड़े मौकों पर बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता था. गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 54 गेंदों में 75 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.

Gautam Gambhir | Twitter

2011 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर ने 43.66 की औसत से 393 रन बनाए. वो टूर्नामेंट में भारत के लिए सचिन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

Gautam Gambhir | Twitter

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने 122 गेंदों में 97 रन बनाकर टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाया. उन्होंने धोनी के साथ 109 रनों की अहम साझेदारी की थी.

Gautam Gambhir | Twitter

गंभीर ने अपने करियर में 20 इंटरनेशनल शतक ठोके. टेस्ट में उन्होंने 9 और वनडे में 11 सेंचुरी जड़ी. वहीं टी20 में गंभीर ने 7 अर्धशतक लगाए.

Gautam Gambhir | Twitter

गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले. गंभीर ने टेस्ट में 41.95 की औसत से 4154 रन, वनडे में 39.68 की औसत से 5238 रन और टी20 में 27.41 की औसत से 932 रन बनाए.

Gautam Gambhir | Twitter

गंभीर ने 2010 के अंत से लेकर 2011 के अंत तक छह वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें भारत ने सभी 6 मैच जीते. उन्होंने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी रूपों से अपने संन्यास की घोषणा की.

Gautam Gambhir | Twitter