Garuda Wisnu Kencana Statue: इस पार्क में है गरुड़ विष्णु की 122 फीट ऊंची प्रतिमा, जानें कैसे कर सकते हैं विजिट

Shaurya Punj

विश्व की सबसे ऊंची विष्णु प्रतिमा (Largest Vishnu Statue) भारत में नहीं बल्कि एक मुस्लिम देश इंडोनेशिया (Indonesia) में है.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics

भगवान विष्णु की यह मूर्ति गरुड़ विष्णु केनकाना करीब 122 फुट ऊंची और 64 फुट चौड़ी है. इसका निर्माण तांबे और पीतल से किया गया है. इसे बनाने में 2-4 साल नहीं बल्कि करीब 26 साल का समय लगा है.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics

साल 2018 में यह मूर्ति पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी. अब इसे देखने और भगवान के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर भगवान विष्णु की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. ये मूर्ति स्टैच्यू ऑफ गरुड़ा के नाम से प्रसिद्ध है.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics

इस मूर्ति को बनवाने में अरबों रुपये खर्च हुए थे. भगवान विष्णु के इस मूर्ति का निर्माण तांबे और पीतल का इस्तेमाल किया गया है.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics

पूरी संरचना 754 मॉड्यूल से बनाई गई थी, जिन्हें एक साथ जोड़कर 3,000 टन से अधिक वजन वाली एक विशाल मूर्ति बनाई गई थी, जिसमें तांबे और पीतल की त्वचा से ढका हुआ स्टील का फ्रेम था.

Garuda Wisnu Kencana Statue | Prabhat Khabar Graphics