गणेश जी की पूजा करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें जरूरी बातें

Radheshyam Kushwaha

देवों में प्रथम पूजनीय गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. गणेश जी की कृपा से सारे संकट दूर होते हैं.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>गणेश जी की पूजा कभी भी काले वस्त्र पहनकर नहीं करनी चाहिए.</li><li>गजानन की आराधना पीले, सफेद या लाल रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए.</li></ul>

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>गणेश भगवान के सामने दीपक जलाते समय बार-बार उसका स्थान न बदलें.</li><li>जो लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.</li></ul>

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

गजानन को भोग में लगाई गई चीजें पूजा के बाद सिंघासन पर न छोड़ें, इससे घर में दरिद्रता आती है.

गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>गणेश जी को कभी भी पूजा में तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं.</li><li>गणेश जी की घर में एक से ज्यादा मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.</li></ul>

गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics

<ul><li>गणेश चतुर्थी के दिन चांद नहीं देखना चाहिए, इससे व्यक्ति को अपमानित होना पड़ सकता है.</li><li>गणेश चतुर्थी के दिन कभी पेड़ से कैथा नहीं तोड़ना चाहिए.</li></ul>

गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics