भगवान गणेश को प्रिय हैं मोदक, यहां जानें सबकुछ

Radheshyam Kushwaha

गणेश जी की पूजा में मोदक का भोग अर्पित किया जाता है. बप्पा को प्रसन्न करने लिए लोग मोदक चढ़ाते है. हालांकि हर कोई जानना चाहता है कि गणेश जी को मोदक इतना प्रिय क्यों है.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

एक बार युद्ध में परशुराम ने शिव जी द्वारा दिए गए परशु से गणेश जी पर प्रहार कर दिया. जिससे गणेश जी का एक दांत टूट गया. दांत टूटने से खाने चबाने में परेशानी होने लगी तो गणेश जी ने पेट भर कर मोदक खाए. तभी से मोदक गणपति का प्रिय व्यंजन बन गया.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

दूसरी कथा के अनुसार एक बार गणपति जी माता पार्वती और भगवान शिव के साथ अनुसुइया के घर गए थे. माता अनुसुइया ने गणेश जी को मोदक का एक टुकड़ा खिला दिया, तब से मोदक गणपति का प्रिय व्यंजन कहा जाने लगा.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

तीसरी कथा के अनुसार गणेश जी को अगर 21 मोदक चढ़ाएं जाते हैं तो उनके साथ साथ बाकी के सभी देवी- देवताओं का पेट भी भर जाता है, जिससे गणेश जी के साथ अन्य सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

गणेश जी हमेशा खुश रहते हैं और अपने भक्तों के कष्टों को दूर कर उनके जीवन में भी खुशी लाते हैं, इसीलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. भगवान गणेश को खुश करने के लिए भक्त मोदक का भोग लगाते हैं.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics

गणेश जी को जब अमृत से बने दिव्य मोदक के बारे में पता चला तो उनके मन में इसे खाने की इच्छा हुई. उन्होंने माता पार्वती से मोदक प्राप्त कर उसे खाया और तभी से उन्हें मोदक प्रिय हो गया.

भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics