शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है, इसका एकमात्र रास्ता शांति ही है- महात्मा गांधी
खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं - महात्मा गांधीऐस
ऐसे जिएं जैसे कि आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है- महात्मा गांधी
थोड़ा सा बदलाव बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है- महात्मा गांधी
खादी मेरी शान है, करम ही मेरी पूजा है, सच्चा मेरा कर्म है और हिंदुस्तान मेरी जान है - महात्मा गांधी
मेरा मन मेरा मंदिर है. मैं किसी को अपने गंदे पांव के साथ मेरे मन से नहीं गुजरने दूंगा- महात्मा गांधी
हर रात जब मैं सोने जाता हूं मैं मर जाता हूं, और अगली सुबह जब मैं उठता हूं मेरा पुनर्जन्म होता है- महात्मा गांधी