Life and Style
March 28, 20 24
जीवन से मृत्यु तक इंसान कई तरह के संस्कारों से बंधा हुआ है.
प्राचीन सभ्यता से लेकर आधुनिक काल तक इंसान कई तरह के संस्कारों के बीच अपना जीवन जीता है.
जन्म के साथ अंतिम संस्कार के भी कई अनोखे ढंग मानव सभ्यता में मौजूद हैं
आदिवासी समाज में अंतिम संस्कार घर के आंगन में भी किया जाता है
पारसी समुदाय के लोग शव को टावर ऑफ साइलेंसमें गिद्धों के लिए छोड़ देते हैं.
चीन- फिलीपींस में शव को ताबूत में रखकर पहाड़ की चोटियों से लटका दिया जाता था.
गर्मी में चाहिए ठंडक का एहसास तो आइए झारखंड
गर्मी में चाहिए ठंडक का एहसास तो आइए झारखंड
READ ALSO
READ ALSO