फुजीफिल्म इंडिया का दमदार कैमरा लॉन्च, यहां देखें इसके कटिंग एज फीचर्स
फुजीफिल्म इंडिया का दमदार कैमरा लॉन्च, यहां देखें इसके कटिंग एज फीचर्स
फुजीफिल्म इंडिया ने इंस्टैक्स सीरीज को आगे बढ़ाते हुए इंस्टैक्स वाइड 400 को लॉन्च कर दिया है.
यह एक वाइड-फॉर्मेट एनालॉग इंस्टेंट कैमरा है जिसे बेहतर ग्रुप शॉट्स के लिए डिजाइन किया गया है.
यह कैमरा तीन नए कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें मैचा ग्रीन, मिस्टी व्हाइट और डीप ब्रॉन्ज़ में कलर शामिल है. इस कैमरे की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है.
यूजर्स शटर बटन दबाकर वाइड-फॉर्मेट तस्वीरें कैप्चर कर सकते हैं.
इस कैमरे में यूजर्स सेल्फ-टाइमर को 10 सेकंड तक वेल एडजस्ट कर सकते हैं.
कैमरा में क्लोज़-अप लेंस शामिल है, जिससे यूजर्स बिना किसी धुंधलेपन या फोकस समस्या के 40 सेमी के नजदीक से सब्जेक्ट को कैप्चर कर सकते हैं.
कैमरे में कैमरा एंगल एडजस्टमेंट एक्सेसरी शामिल है. ट्राइपॉड की आवश्यकता के बिना आसानी से सेल्फ-टाइमर शूटिंग का आनंद ले सकते हैं.
Tech Tips: दिन में कितनी बार चार्ज करना चाहिए
फोन? आधे से ज्यादा लोग कर देते हैं ये गलती
Tooltip
यहां पढ़ें