आर के स्टू़डियोज की होली काफी मशहूर हुआ करती थी, पर इसमें या फिर अपने फैमिली की होली सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर नदारद रहते हैं, फिल्म ये जवानी है दीवानी के गाने बलम पिचकारी की शूटिंग करने में भी रणबीर कपूर की हालत खराब हो जाती थी.
भले ही राम लीला का लहू मुंह लग गया सॉन्ग में रणवीर कपूर ने शानदार परफॉर्मेंस दी हो, पर होली के मौके पर रणवीर सिंह को अपने आसपास रंगों का होना अच्छा नहीं लगता
जॉन अब्राहम पर्यावरण प्रेमी हैं, और अकसर पर्यावरण बचाने की अपील भी करते हैं. केमिकल्स के इस्तेमान के कारण जॉन होली के रंगों से दुर रहते हैं. जॉन का मानना है होली के नाम पर महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हैं जो कि गलत है.
राज कपूर की पोती उनके साथ खूब होली खेला करती थीं, पर निर्माता निर्देशक और अभिनेता के गुजरने के बाद उन्होंने होली मनानी छोड़ दी
तापसी पन्नू के माता पिता इस त्योहार को पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में तापसी पन्नू को कभी भी होली खेलना का मौका ही नहीं मिला है
श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन फर्नांडिस को रंगों से कोई खास लगाव नहीं है, जिसका कारण ये है कि श्रीलंका में होली खेलने का रिवाज नहीं है
पर्यावरण को बचाने के लिए अथिया शेट्टी भी होली नहीं मनाती हैं. एक्ट्रेस का मानना है होली के रंग इंसान के साथ साथ जानवरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं