बॉलीवुड में कहो ना प्यार है जैसे ब्लॉकबस्टर डेब्यू कर चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अभी तक शादी नहीं कि है. हां निर्देशक विक्रम भट्ट से इनके इश्क के चर्चे काफी थे
तनीषा मुखर्जी 43 साल की है और अभी भी सिंगल हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म श्शश . . . से डेब्यू किया था. इसके अलावा वे नील एंड निक्की, सरकार,वन टू थ्री , सरकार राज, तुम मिलो तो सही फिल्मों में काम किया है.
मिस यूनिवर्स सुमिष्ता सेन 45 साल की हो चुकी है. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर चर्चा में रहती हैं. सुष्मिता का नाम कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ा लेकिन फिर भी इनकी शादी नही हुई
46 साल की तब्बू भी सिंगल है. एक इंटरव्यू में कहा था कि अजय के कारण ही उनकी शादी नहीं हो पाई है
46 वर्षीय नगमा, सलमान के साथ फिल्म बागी से अपने करियर की शुरुआत की थी. नगमा भी अभी तक कुवारी हैं
78 साल की आशा पारेश भी अब तक अविवाहित हैं. भले ही उसने एक बार एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता को डेट किया हो, फिर भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप आगे जारी नहीं रखना चाहते थे!
41 वर्ष की अदाकारा नर्गिस फखरी ने 2011 में रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार फिल्म से अपना डेब्यू किया था. आपको बता दें नर्गिस भी कुंवारी हैं