Susmita Sen से लेकर Asha Parekh तक, 40 पार होने के बाद अब भी कुंवारी है ये बॉलीवुड की सुंदरियां

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड में कहो ना प्यार है जैसे ब्लॉकबस्टर डेब्यू कर चुकी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अभी तक शादी नहीं कि है. हां निर्देशक विक्रम भट्ट से इनके इश्क के चर्चे काफी थे

| instagram

तनीषा मुखर्जी 43 साल की है और अभी भी सिंगल हैं. उन्होंने साल 2003 में फिल्म श्शश . . . से डेब्यू किया था. इसके अलावा वे नील एंड निक्की, सरकार,वन टू थ्री , सरकार राज, तुम मिलो तो सही फिल्मों में काम किया है.

| instagram

मिस यूनिवर्स सुमिष्ता सेन 45 साल की हो चुकी है. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को लेकर चर्चा में रहती हैं. सुष्मिता का नाम कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ जुड़ा लेकिन फिर भी इनकी शादी नही हुई

| instagram

46 साल की तब्बू भी सिंगल है. एक इंटरव्यू में कहा था कि अजय के कारण ही उनकी शादी नहीं हो पाई है

| instagram

46 वर्षीय नगमा, सलमान के साथ फिल्म बागी से अपने करियर की शुरुआत की थी. नगमा भी अभी तक कुवारी हैं

| instagram

78 साल की आशा पारेश भी अब तक अविवाहित हैं. भले ही उसने एक बार एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता को डेट किया हो, फिर भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप आगे जारी नहीं रखना चाहते थे!

| instagram

41 वर्ष की अदाकारा नर्गिस फखरी ने 2011 में रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार फिल्म से अपना डेब्यू किया था. आपको बता दें नर्गिस भी कुंवारी हैं

| instagram