चावल की बीयर से लेकर ढूसका तक, झारखंड के जायके की बात है अलग

Prabhat khabar Digital

हर राज्य के खान पान की कुछ न कुछ अलग विशेषताएं होती हैं. झारखंड की बात करें तो यहां के जायके कई मायनों में यहां की संस्कृति और परंपरा की पहचान है

jharkhand special food | social media

आज हम झारखंड के कुछ ऐसे व्यंजनों की बात करते हैं जो मशहूर तो हैं ही साथ ही इनमें यहां सादगी बसी है.

jharkhand special food | social media

चावल की बीयर

चावल की बीयर सबसे पहले बात झारखंड के फेमस जूस चावल की बीयर की करते हैं. जैसा की नाम से जाहिर है इसे विशेष प्रकार के चावल से बनाया जाता है साथ ही इसमें 20 से 25 तरह की जड़ी बूटियां भी मिलाई जाती है. इसे तैयार होने में एक सप्ताह का समय लगता है.

jharkhand special food | social media

ढूसका

ढूसका चावल से बनाए जाने वाले इस व्यंजन का अपना अलग ही स्वाद है. इसे सब्जी या चटनी के साथ खाया जाता है.

jharkhand special food | social media

चिल्का रोटी

चिल्का रोटी चिल्का रोटी भी चावल का ही एक व्यंजन है. जिसे त्योहारों और विशेष मौसम में बनाया जाता है. इसे भी चटनी, सब्जी या चने की दाल के साथ खाया जाता है.

jharkhand special food | social media

पीठा

पीठा आटा, सूजी और चावल को मिलाकर पीठा को बनाया जाता है. इसमें सब्जियों और दालों की स्टफिंग भी की जाती है. इसे भी आप चटनी के साथ खा सकते हैं.

jharkhand special food | social media