केएल राहुल-अथिया शेट्टी से लेकर किम शर्मा-लिएंडर पेस तक, इन कपल्स ने अपने रिश्ते पर इस साल लगाई मुहर

Prabhat khabar Digital

logo_app

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के अफेयर के बारे में अक्सर सुनने को मिलता रहता था. अथिया के 29वें जन्मदिन पर राहुल ने एक्ट्रेस संग फोटो पोस्ट कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दिया था.

Athiya Shetty KL Rahul | instagram

logo_app

किम शर्मा और लिएंडर पेस की कुछ रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. तसीवरों में दोनों साथ में काफी खुश दिखे थे. जिसके बाद उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया था.

kim Sharma Leander Paes | instagram

logo_app

जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह के 31वें जन्मदिन पर एक तसवीर पोस्ट कर अपने रिश्ते के बारे में पूरी दुनिया का बता दिया था.

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani | instagram

बिग बॉस ओटीटी फेम जीशान खान ने रेहाना के बेहद रोमांटिक फोटो कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

Zeeshan Khan | instagram

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने भी इसी साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. दोनों ने सगाई की तसवीरें भी फैंस के साथ शेयर किया था.

Vidyut Jammwal and Nandita Mahtani | instagram