अपनी दोस्ती टायर और ट्यूब जैसी है, हवा तेरी निकलती है और बैठ मैं जाता हूं- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा (2013)
दो दोस्त एक कप में चाय पिएंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है- अंदाज अपना अपना (1994)
प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार ही नहीं कर सकता- कुछ कुछ होता है (1998)
दोस्ती का एक उसूल है मैडम, नो सॉरी, नो थैंक्यू- मैंने प्यार किया (1989)
दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है- 3 इडियट्स (2010)
जब दोस्त बनाकर काम हो सकता है, तो फिर दुश्मन क्या बनाना- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010)
दोस्ती का कोई मजहब नहीं होता, दोस्त और मौके बार-बार नहीं आते- शूटआउट एट वडाला (2013)