French Open 2023 Final: सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच रविवार 11 जून को रिकॉर्ड 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए फ्रेंच ओपन के फाइनल में उतरेंगे. उनका सामना नॉर्वे के कैस्पर रूड से होगा.
Novak Djokovic | Twitter
नोवाक जोकोविच के नाम अभी कुल 22 ग्रैंडस्लैम खिताब हैं और सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब के मामले में वह और राफेल नडाल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.
Novak Djokovic | Twitter
मौजूदा एटीपी रैंकिंग्स में नंबर 3 पर काबिज 36 वर्षीय नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्काराज को हराकर 7वीं बार फाइनल में एंट्री की है.
Novak Djokovic | Twitter
वहीं वर्ल्ड नंबर 4 प्लेयर कैस्पर रूड ने एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमीफाइनल में मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. 24 साल के रूड अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की तलाश में हैं.
Casper Ruud | Twitter
रूड ने पिछले साल भी रोलां गैरां के मेंस सिंगल्स फाइनल में बनाई थी, लेकिन तब उन्हें खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल के हाथों शिकस्त मिली थी.
Casper Ruud | Twitter
नोवाक जोकोविच और कैस्पर रूड के बीच अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इन चारों मुकाबलों में जोकोविच ने रूड को मात दी है.
Casper Ruud | Twitter
कैस्पर रूड अक्सर जोकोविच के सामने फींके नजर आए हैं. ऐसे में फाइनल में नोवाक जोकोविच का ही पलड़ा भारी है.
Novak Djokovic | Twitter