T20 World Cup 2021 : धौनी की टीम इंडिया में वापसी, मैदान के बाहर रहकर लगाएंगे चौके-छक्के

Prabhat khabar Digital

logo_app

टी20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. 15 सदस्यीय टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गयी है. जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम से बाहर हो गये हैं.

| twitter

logo_app

इधर बीसीसीआई ने एक बड़ी घोषणा करते हुए पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल को भारतीय टीम के साथ जोड़ दिया है. बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धौनी को टीम का मेंटर बनाया है.

| twitter

logo_app

धौनी को मुख्य कोच रवि शास्त्री की मदद के लिए टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है. इसकी घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की. उन्होंने बयान में कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मुख्य कोच रवि शास्त्री की मदद के लिये टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटोर) होंगे.

| twitter

मालूम हो धौनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से भारत अब तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

| twitter

गौरतलब है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टी20 विश्व कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. जिसमें ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है.

| twitter

34 वर्षीय अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था. किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है. टी विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा.

| twitter

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:-

टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम:- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

| twitter