हॉन्ग कॉन्ग के पूर्व कप्तान अंशुमान रथ ने अपना देश छोड़ दिया है और वे अब भारत ओडिशा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलेंगे.
| फोटो - इंस्टाग्राम
इंटरनेशनल क्रिकेट में हॉन्ग कॉन्ग के पूर्व कप्तान अंशुमान रथ भारत के खिलाफ भी क्रिकेट खेल चुके हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
अंशुमन भारत में घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाने जा रहे हैं. वह ओडिशा की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने की तैयारी में हैं. उनके पिता ओडिशा के रहने वाले हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
अंशुमन ने भारत में क्रिकेट खेलने का निर्णय इसलिए लिया है ताकि वह कंफर्ट जोन से बाहर निकाल सकें.
| फोटो - इंस्टाग्राम
अंशुमन ने कहा मैं हॉन्ग कॉन्ग में मैं बहुत कंफर्ट में था और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहता था. मैं चुनौतीपूर्ण और पेशेवर माहौल में खेलना चाहता था. इसके लिए भारत से बेहतर जगह क्या हो सकती है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
अंशुमन रथ ने एशिया कप 2018 में भारत के खिलाफ 73 रन की पारी खेलकर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं
| फोटो - इंस्टाग्राम
अंशुमान ने अपने खेले गये 18 वनडे मैचों में 51.69 की औसत से 827 रन बनाए. उन्होंने 7 अर्धशतकीय पारियां खेलीं. उन्होंने इस दौरान 14 विकेट भी अपनी झोली में डाली.
| फोटो - इंस्टाग्राम