ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं.
| फोटो - ट्वीटर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने नया बैचलर पैड खरीदा है. इस घर का कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
| फोटो - ट्वीटर
क्लार्क ने करीब 70 करोड़ रुपये का नया बैचलर पैड यानी की घर खरीदा है. उन्होंने इस फ्लैट को नीलामी में खरीदा है.
| फोटो - ट्वीटर
दरअसल बैचलर पैड, उसे कहा जाता है, जहां एक बैचलर या फिर बैचलर्स पुरुष रहते हैं. माइकल क्लार्क का ये नया फ्लैट यूरोपियन स्टाइल में बना हुआ है, जिसमें कुल 5 कमरे मौजूद हैं.
| फोटो - ट्वीटर
क्लार्क और उनकी पत्नी काइली का साल 2019 में अलग हो गये थें. दोनों अपनी 5 साल की बेटी केस्ले ली कस्टडी शेयर करते हैं.
| फोटो - ट्वीटर
इस साल के शुरुआत में क्लार्क और मशहूर फैशन डिजाइनर एड्वर्डस का भी ब्रेकअप हो गया था.
| फोटो - ट्वीटर
माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 का टाइटल जितवाया था. अगस्त 2015 में क्लार्क ने क्रिकेट से संन्यास लिया था.
| फोटो - ट्वीटर