By Fern Greenthumb January 31, 2020

कुछ लोगों के लिए कार चलाना बाएं हाथ का काम लगता है, तो कुछ लोगों के लिए ये दुनिया का सबसे मुश्किल काम है. 

By Fern Greenthumb January 31, 2020

हम आपको कार सीखने के लिए आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं. जिनसे आप बेहतर ड्राइविंग सीख सकते हैं.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

कार में बैठते ही सबसे पहले सीट इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पैर आराम से क्लच-ब्रेक तक पहुंच रहे हों.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

कार के तीनो रियर व्यू मिरर को ऐसे सेट करें, कि आपको बिना हिले-डुले ही पीछे का क्लियर दिखाई दे.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

अपनी सीट बेल्ट लगा लें, आपके साथ मदद के तौर पर कोई और भी है, तो उसे भी सीट बेल्ट लगाने को कहें

By Fern Greenthumb January 31, 2020

 क्लच, ब्रेक, गियर के बारे में समझ लें, कार को स्टार्ट करें, क्लच दबाकर पहला गियर डालें और धीरे से आगे बढ़ें.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

इस बात को ध्यान में रखेंगे कि कार को तेज चलाने की कोशिश नहीं करेंगे.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

सड़क पर आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

By Fern Greenthumb January 31, 2020

सबसे जरूरी बात, कार ड्राइविंग की प्रैक्टिस कुछ दिन तक लगातार करनी होगी. अगर कभी-कभी करेंगे तो नहीं सीख पाएंगे.