भागलपुर में गंगा का पानी रौद्र रूप लेते जा रहा है. मंगलवार को क्षेत्र अंतर्गत फरक्का पंचायत स्थित घोषपुर फरक्का बांध में पानी का रिसाव के बाद शाम में फरक्का के पास एक हिस्सा टूट कर गंगा में समा गया. टूटे हिस्से से तेजी से गांव में पानी फैलने लगा और देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. त्राहिमाम की स्थिति बन गयी और लोग ऊंचे स्थानों के लिए घर छोड़ने लगे.
सुरक्षित स्थान पर जाते ग्रामीण | प्रभात खबर
भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दया निधान पांडेय ने बाढ़ की स्थिति और इसको लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की. डीएम ने अवगत कराया कि पिछले वर्ष गंगा का जल स्तर 34.86 मीटर तक पहुंच गया था. इससे बाढ़ की स्थिति विकट हो गयी थी. वर्तमान में गंगा का जल स्तर 33.61मीटर है.
बाढ़ की स्थिति देखते अधिकारी व अन्य | प्रभात खबर
भागलपुर के नाथनगर में बाढ़ विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रखंड के रत्तीपुर बैरिया, शंकरपुर, गोसाईंदासपुर, राघोपुर, रन्नूचक मकंदपुर, भतोड़िया, भुवालपुर सहित अन्य पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है.
बूढ़ानाथ घाट के पास आये पानी में नहाते लोग. | प्रभात खबर
आज गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर को पार कर गया है. भागलपुर शहर समेत नाथनगर व सबौर के कई इलाके जलमग्न हो चुका है. बड़ी संख्या में लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा रहे है.
नाव से पलायन करने को मजबूर ग्रामीण | प्रभात खबर
घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से कई लोग अपने रिश्तेदारों के यहां, तो कई अपने माल मवेशी लेकर महाशय ड्योढ़ी समेत अन्य ऊंचे स्थल की ओर पलायन करने लगे. रत्तीपुर बैरिया पंचायत के रसीदपुर में सड़क पर पानी बह रहा है. सड़क का कटाव तेज हो रहा है.
सुरक्षित स्थान पर जाने ग्रामीण | प्रभात खबर
भागलपुर जिले में मंगलवार की रात आठ बजे तक गंगानदी का जलस्तर 15 सेंटीमीटर बढ़कर 33.61 मीटर तक पहुंच गया. जलस्तर खतरे के निशान से महज सात सेंटीमीटर दूर है. बाढ़ के पानी से चंपानाला के मदनीचक घिर गया है.
| प्रभात खबर