देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आयी है और प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. यही वजह है कि पूरे देश में पाबंदियां कम की गयी हैं.
देश में अनलाॅक की शुरुआत के साथ ही सड़कों और बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है.
बढ़ती भीड़ के कारण एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है वहीं कोरोना प्रोटोकाॅल को तोड़ना लोगों ने अपनी आदत बना लिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार यह चेतावनी दे रहा है कि हमें कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करना ही होगा अन्यथा देश में कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है.
मसूरी के कैम्पटी फाॅल के वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उसे कोरोनावायरस को निमंत्रण देने वाला बताया.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह समय कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने का नहीं है, बल्कि घर पर सुरक्षित रहने का है, तभी हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ पायेंगे.