इन 5 कारों ने भारतीय सेना का हर कदम पर दिया साथ 

Author: Abhishek Anand

LABEL

27/June/2024

इस लिस्ट में पहला नाम भारत की आइकोनिक कार हिंदुस्तान एम्बेसडर का है. इस कार ने भारतीय आर्मी फ्लीट में अपनी सेवाएं दी हैं.

दूसरे नंबर पर शानदार ऑफ रोड कार मारुति जिप्सी है, आज भी लगभग लगभग 31,000 जिप्सी सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. 

अगली कार टाटा सूमो 4X4 है. आर्मी के लिए मेडिकल डिपार्टमेंट में सेवाएं देने के लिए इसे डिजाइन किया गया था. 

भारतीय सेना के लिए टाटा मोटर्स सफारी स्टॉर्म जबरदस्त कारगर साबित हुई. सेना ने इस कार के 3,192 यूनिट्स के लिए आर्डर दिया था. 

पांचवी कार महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक है, इस एसयूवी के 4X4 फीचर के चलते सेना में इसकी जबरदस्त डिमांड है.

Next Story: Mahindra XUV 3xo को 1 लाख के डाउन पेमेंट में ले आयें घर, जानें कितनी बनेगी EMI?