उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरे विश्व में मशहूर है. यहां की ऐतिहासिक इमारतें और लोकप्रिय व्यंजन पर्यटकों के जुबान पर हमेशा बना रहता है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
लखनऊ में वैसे तो टुंडे कबाब, रईस बिरयानी, शीरमाल, कबाब पराठा, गलावटी कबाब, शामी कबाब, कुलचे नहारी और चिकन शोरमा काफी फेमस है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
आज हम आपको लखनऊ का पहला आर्ट कैफे के बारे में बताएंगे. चलिए पूरी डिटेल जानते हैं.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
लखनऊ का पहला आर्ट कैफेयूपी की राजधानी लखनऊ में पहला आर्ट कैफे पत्रकारपुरम में है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
यहां आप अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ आकर खाने के साथ-साथ पेंटिंग भी कर सकते हैं.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
यहां पर आपको पेंटिंग के लिए कैप्स, टी-शर्ट्स, कैनवास मिल जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
कैफे में मिलेगा सुकून भरा माहौललखनऊ के इस आर्टिस्टिक कैफे में आपको बहुत सुकून मिलेगा. यह कैफे पेंटिंग से सजा हुआ है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
यहां दूर-दूर से लोग खाने का स्वाद लेने आते हैं साथ ही जो लोग पेंटिंग के शौकिन है यहां खाने के साथ-साथ पेंटिंग भी करते हैं.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया
आर्ट कैफे सुबह 11 बजे से खुलता है और रात 11 बजे तक खुला रहता है.
सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया