क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक और हैट्रिक जमाकर पुर्तगाल को 2022 विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर्स (2022 FIFA World Cup Qualifiers) में आसान जीत दिलाई.
| फोटो - ट्वीटर
अपना 182वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रोनाल्डो की यह पुर्तगाल की तरफ से 10वीं हैट्रिक है.
| फोटो - ट्वीटर
रोनाल्डो ने आठवें और 13वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किये और 87वें मिनट में हैट्रिक पूरी की. रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से पुर्तगाल ने लक्जमबर्ग को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
रोनाल्डो | फोटो - ट्वीटर
वहीं अब रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या का रिकॉर्ड 115 पर पहुंच गया है.
| फोटो - ट्वीटर
बता दें कि दुनिया का कोई भी फुटबॉल खिलाड़ी 100 गोल के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.
रोनाल्डो | फोटो - ट्वीटर
क्रिस्टियानो राेनाल्डो ने यूरो 2020 के दाैरान अली देई के सबसे अधिक गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं यूवेंटस छोड़ कर दूसरी बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार करनेवाले दुनिया के महान फुटबॉलर रोनाल्डो पहली बार नये क्लब में शामिल हो गये हैं.
फोटो - ट्वीटर | फोटो - ट्वीटर