फेस्टिव सीजन में ऐसा क्या पहनें कि लोग आपको देखते ही रह जाएं. कई लोगों के मन में कन्फ्यूजन होता है कि आखिर कौन सा ड्रेस पहने, जिससे वह सुदंर दिखें. आइये जानते हैं.
पर्व-त्योहार जैसे <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/durga-puja">दुर्गा पूजा</a> मेला घूमना हो या फिर दिवाली या करवाचौथ या छठ पूजा ही क्यों ना हो..साड़ी से अलग हटकर अनारकली सूट, शरारा सूट पहन सकते हैं. इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.
Printed Sharara | pinterest
दुर्गा पूजा मेला घूमना हो तो, रेड प्लेन सूट पहन सकते हैं. यह आपको काफी अट्रैक्टिव लूक देगा.
red plain suit | pinterest
इन दिनों शरारा ड्रेस ट्रेंड में है. आप येलो शरारा पहन सकते हैं. यह शूट आपके लूक्स को और आकर्षक बना देगा.
yellow sharara | pinterest
अब तो थ्री पीस का जमाना आ गया है. ऐसे में आप यह ट्राई कर सकते हैं.
थ्री पीस का जमाना | pinterest
चिकनकारी सूट को भी पहन सकते हैं. यह काफी हल्का और आरामदायक कपड़ा होता है. आसानी से आप इसे पहन कर घूम या काम कर सकते हैं.
चिकनकारी सूट | pinterest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/relationship-status-happy-married-life-tips-romance-decreasing-then-follow-these-tips-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Long suit | pinterest