छेड़खानी करने वाले लड़के को फातिमा सना शेख ने जड़ दिया थप्पड़

Prabhat khabar Digital

फातिमा सना शेख बॉलीवुड में 'दंगल', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'सूरज पर मंगल भारी' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं.

| instagram

उन्होंने दंगल से पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमल हसन और तब्बू की फिल्म 'चाची 420' में काम किया है. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी.

| instagram

हाल ही में फातिमा सना शेख ने खुलासा किया कि छेड़खानी करनेवाले एक लड़के को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था. जवाब में युवक ने एक्ट्रेस को घूंसा मारा और वो बेहोश हो गयी थीं.

| instagram

पिंकविला को दिये इंटरव्यू में फातिमा ने बताया कि वो जिम के बाद रास्ते जा रही थी. एक लड़का आया और घूरने लगा.उन्होंने उस युवक से पूछा कि घूर क्यों रहा है. लड़के ने कहा मेरी मर्जी.

| instagram

मैंने उससे कहा मार खाना है क्या, उसने भी कहा मार. मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया. उसने मुझे मुक्का मारा और मैं बेहोश हो गयी.

| instagram

फ़ातिमा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने पापा को फोन किया. वो दो-तीन लोगों को साथ लेकर आ गये. उन्होंने इस इंटरव्यू में पिता के सपोर्ट के बारे में भी चर्चा की.

| instagram

बता दें कि, फातिमा सना शेख टीवी का चर्चित सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में सुमन की भूमिका निभा चुकी हैं.

| instagram

उन्हें दंगल फिल्म मिलने से पहले उन्होंने फोटोग्राफर का काम किया है. इसका सबूत आप उनकी सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक से एक तसवीरें भरी पड़ी हैं.

| instagram