फातिमा सना शेख बॉलीवुड में 'दंगल', 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान', 'सूरज पर मंगल भारी' और 'लूडो' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं.
उन्होंने दंगल से पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमल हसन और तब्बू की फिल्म 'चाची 420' में काम किया है. यह फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी.
हाल ही में फातिमा सना शेख ने खुलासा किया कि छेड़खानी करनेवाले एक लड़के को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था. जवाब में युवक ने एक्ट्रेस को घूंसा मारा और वो बेहोश हो गयी थीं.
पिंकविला को दिये इंटरव्यू में फातिमा ने बताया कि वो जिम के बाद रास्ते जा रही थी. एक लड़का आया और घूरने लगा.उन्होंने उस युवक से पूछा कि घूर क्यों रहा है. लड़के ने कहा मेरी मर्जी.
मैंने उससे कहा मार खाना है क्या, उसने भी कहा मार. मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया. उसने मुझे मुक्का मारा और मैं बेहोश हो गयी.
फ़ातिमा ने आगे बताया कि उन्होंने अपने पापा को फोन किया. वो दो-तीन लोगों को साथ लेकर आ गये. उन्होंने इस इंटरव्यू में पिता के सपोर्ट के बारे में भी चर्चा की.
बता दें कि, फातिमा सना शेख टीवी का चर्चित सीरियल 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में सुमन की भूमिका निभा चुकी हैं.
उन्हें दंगल फिल्म मिलने से पहले उन्होंने फोटोग्राफर का काम किया है. इसका सबूत आप उनकी सोशल मीडिया पर देख सकते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक से एक तसवीरें भरी पड़ी हैं.