IPL के इतिहास में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज 

Author: Rishika Poddar 

Fill in some text

IPL में बुमराह और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों के सामने लेजेंडरी बल्लेबाजों के भी पसीने छूट जाते है 

Author: Rishika Poddar 

आइए देखते है कि किन गेंदबाजों ने सबसे तेज 150 विकेट चटकाए हैं

 Credit: Social Media

1. लसिथ मलिंगा मलिंगा ने केवल 105 मैचों में 150 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर रखा है.

Credit: Social Media

2. हर्षल पटेल  हर्षल पटेल ने 114 मैचों में 150 विकेट लिए हैं और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. 

Credit: Social Media

3. यूजवेन्द्र चहल  118 मैचों में 150 विकेट लेकर चहल ने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 

Credit: Social Media

4. राशिद खान  रशीद ने 122 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे कर चौथे स्थान पर हैं.

Credit: Social Media

5. जसप्रीत बुमराह  बुमराह ने 124 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे. वह इस लिस्ट में वह पाँचवे नंबर पर हैं. 

Credit: Social Media

6. ड्वेन ब्रावो  ड्वेन ब्रावो ने 137 मैचों में 150 विकेट लिए थे. आईपीएल से रिटायर हो चुके ‘चैंपियन’ लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.

Credit: Social Media