मुश्किल से रिश्ता मिला है, शादी की उम्र अंतिम सीढ़ियों पर, फर्रुखाबाद के सिपाही ने इस अंदाज में मांगी छुट्टी

Sanjay Singh

<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/uttar-pradesh-news">उत्तर प्रदेश </a>में फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल की चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी शादी के लिए लड़की देखने को लेकर जिस तरह से चिट्ठी मांगी है, उसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

Farrukhabad constable leave letter | Social Media

इस पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम राघव चतुर्वेदी बताया जा रहा है. इसमें उसने छुट्टी लेने की वजह का खुलासा किया है. कॉन्स्टेबल ने लिखा कि उसके पिता ने उसके लिए लड़की का रिश्ता आने पर देखने की बात बताई है.

Fatehgarh | Social Media

कॉन्स्टेबल ने कहा है कि उसकी पुलिस में नौकरी लगे तीन वर्ष होने जा रहे हैं. अभी तक उसका विवाह नहीं हुआ है. पुलिस के लड़कों के शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं.

Marriage Symbol | Social Media

कॉन्स्टेबल ने चिट्ठी में लिखा है कि श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है. महोदय प्रार्थी की विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है.

UP Police | Social Media

कॉन्स्टेबल ने इस तरह पांच दिन का आकस्मिक अवकाश देने की प्रार्थना की है. ये पत्र अब वायरल हो रहा है. हालांकि कॉन्स्टेबल ने 3 सितंबर से अवकाश की गुहार लगाई थी.

Farrukhabad constable leave letter | Social Media

कॉन्स्टेबल राघव चतुर्वेदी आगरा के शाहगंज के रहने वाले हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती पांचालघाट चौकी पर है.कॉन्स्टेबल के इस तरह छुट्टी मांगने के अंदाज के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उसका अवकाश मंजूर कर दिया.

UP Police | Social Media

इंस्पेक्टर के मुताबिक समय-समय पर जरूरतमंद दरोगा और सिपाहियों को छुट्टी दी जाती है. छुट्टी देने में कोई समस्या नहीं है. यदि अपनी परेशानी को ईमानदारी से अफसरों के सामने रखा जाए.

Marriage Symbol | Social Media

छुट्टी का ये आवेदन सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं इससे पहले फर्रुखाबाद में एक इंस्पेक्टर का होली पर पत्नी को मायके ले जाने के लिए मांगा गया आवेदन पत्र भी वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें भी अवकाश दे दिया गया था.

Marriage Symbol | Social Media