सीरियल गुम है किसी प्यार में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा नजर आ रहे हैं. शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना चुका है. ऐश्वर्या शर्मा शो में पाखी का किरदार निभा रही हैं.
शो में पाखी, विराट की एक्स का किरदार निभा रही हैं. लेकिन यह कम ही लोग जानते हैं कि असल जिंदगी में ऐश्वर्या नील की मंगेतर हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा नील के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तसवीरें शेयर की थी लेकिन इन तसवीरों पर लोगों ने भद्दे कमेंट्स किये थे. उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
हाल ही में टेलीचक्कर को दिये इंटरव्यू में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, जहां शुरू में उन्हें इन कमेंट्स में मजा आया, लेकिन अब ये भद्दे होते जा रहे हैं.
ऐश्वर्या ने कहा, 'मुझे डायरेक्ट मैसेज भेजने के अलावा लोग भद्दे कमेंट करते हुए मुझे टैग भी करते हैं. अगर मैं अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ भी ऑनलाइन पोस्ट करती हूं तो वे मुझे परेशान करने लगते हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मैंने नील से सगाई कर ली है, जो सीरियल में मेरे को-स्टार की भूमिका निभा रहे हैं. मुझे उनके बारे में अपने अकाउंट पर पोस्ट करना अच्छा लगता है, लेकिन फिर वे मुझे इनसिक्योर वूमेन कहते हैं."
एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं असल जिंदगी में नील से शादी कर रही हूं और मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि अब इस बात को स्वीकार करें. मुझे अपना सोशल मीडिया अकाउंट खोलने में डर लग रहा है."