Ranchi स्थित Surya Mandir मनोरम वास्तुकला के लिए है प्रसिद्ध, जानें कैसे करें ट्रैवल

Shaurya Punj

रांची का सूर्य मंदिर जो कि मुख्य शहर से करीब 40 किलोमीटर की दूर रांची-टाटा मार्ग पर बुंडू के पास स्थित है. यह मंदिर अपनी मान्यता के साथ-साथ अपनी वास्तुकला के लिए भी खूब जाना जाता है.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

सूर्य मंदिर का निर्माण एक विशाल रथ के रूप में किया गया है,जिसमे अठारह पहिये और सात घोड़े हैं. मंदिर के अंदर में शिव, पार्वती और गणेश सहित कई मूर्तियां विराजमान हैं.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान राम भी अपने वनवास के दौरान इस जगह पर रुके थे. इसके साथ ही उन्होंने यहां अपने कुल देवता भगवान सूर्य की उपासना भी की थी. आज भी इस सूर्य मंदिर के गर्भ गृह में सीता रसोईं के चिह्न मिलते हैं.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

रांची में पर्यटकों के दर्शन के लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. शाम की आरती यहाँ संगीतमय तरीके से होती है जिसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग आते है.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

छठ पूजा के दिन में यहां पर बहुत अधिक भीड़ होती हैं. यहां पर बहुत से छठव्रती आते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि छठ की पूजा भगवान सूर्यदेव के लिए की जाती है और हिंदू धर्म में भगवान सूर्य देव का महत्व बहुत अधिक है. यहां पर सूर्य देव की मूर्ति 1994 में स्थापित की गई थी. मंदिर के पास में एक खूबसूरत तालाब भी स्थित है.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

ऐसी मान्यता है कि जो भी भगत इस तालाब में डुबकी लगा लेता है उसके सारे पाप यही तालाब रख लेता है और व्यक्ति बिल्कुल शुद्ध हो जाता है.  छठ के दिन पूजा करने वाले लोग इस तालाब में स्नान जरूर करते हैं और आसपास के लोग जो कि सूर्य देव का व्रत करते हैं वह इस मंदिर में आकर पूजा जरूर करते हैं.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics

<br>सूर्य मंदिर जाने के लिए आपको झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची आना होगा. रांची का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा और रांची जंक्शन देश के सभी प्रमुख शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.

Surya Mandir Ranchi Tour | Prabhat Khabar Graphics